विज्ञान की दुनिया में एक नई पहल: पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन"*

धमतरी!धमतरी के मेनोनाइट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पश्चिम भारत विज्ञान मेला ब्लॉक स्तरीय का आयोजन किया गया। इस वर्ष के विज्ञान मेले का विषय "विकसित भारत तथा आत्मनिर्भर भारत" था, जिसके अंतर्गत सात उपविषयों पर केंद्रित गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

विज्ञान मेले का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर चौधरी, सहायक विकासखंड जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश ध्रुव, प्राचार्य क्षमा भेलवा, जिला नोडल योगेश यादव, और ब्लॉक नोडल धनंजय सोनकर ने किया।

इस अवसर पर धमतरी ब्लॉक के ग्रामीण और शहरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने लगभग 50 विज्ञान मॉडल, 10 विज्ञान नाटिका, विज्ञान सेमिनार, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, व्यक्तिगत प्रोजेक्ट, टीम प्रोजेक्ट, और शिक्षकों का सेमिनार प्रस्तुत किया।

विज्ञान मेले में प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिमा साहू, नवीन खरे, मनोरमा खारिया, तारामती वैद्य, शोभा दुबे, सोनिया साहू, प्रमोद कमलवंशी, खिलावन साहू, मनमोहन दास, अनिल नागवंशी, परमेश्वरी सोनवानी, और गोपाल साहू ने किया।

ब्लॉक के विजेता 17 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें धमतरी, नगरी, कुरुद, और मगरलोड ब्लॉक के विजेता प्रतिभागी शामिल होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कांकेर जोन में सम्मिलित होंगे।