हरदोई में जीएसटी सुधार को लेकर ग्राहकों में खुशी, व्यापारियों की अलग-अलग राय, कुछ को बिक्री बढ़ने और कुछ को सामान्य से भी कम होने के आसार

हरदोई। भाजपा सरकार में जीएसटी सुधार के बाद व्यापारियों और ग्राहकों में खुशी का माहौल है। जहां एक तरह दिवाली के त्यौहार को लेकर ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है, वही व्यापारियों के भज चेहरे खिल उठे है। इस पर व्यापारियों और ग्राहकों में अलग-अलग प्रतिक्रिया है।
जिला उद्योग व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष, कपड़ा व्यापारी राज किशोर अग्रवाल ने बताया कि सरकार के जीएसटी सुधार से ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों को फायदा हो रहा है। इस बार पहले के मुताबिक 10% बिक्री के इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम लोग ऑनलाइन खरीददारी से भी कंपटीशन कर रहे है और उनसे सस्ता सामान उपलब्ध करा रहे है।
वहीं सोना-चांदी व्यापारी ने भी जीएसटी सुधार के बाद त्यौहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई है।
एक दूसरे व्यापारी का कहना है कि जीएसटी सुधार से कोई खास फायदा नहीं है। ग्राहक सोच कर आता है कि 28 रूपये वाला सामान 18 का हो गया है तो इतना फर्क नहीं आया है। इससे कंपनियों ने कमी की है लेकिन ग्राहकों में कन्फ्यूजन है। इसलिए बिक्री न बढ़ी और न बढ़ने के आसार है। ऑनलाइन खरीददारी पर ग्राहक अधिक ध्यान दे रहे है। जिससे बिक्री सामान्य से भी कम है।
वहीं ग्राहक नौशाद ने बताया कि जीएसटी सुधार से उन्हें खुशी है और उनको 500 रूपये वाला सामान 400 या 450 रूपये का मिल रहा है। जिससे ग्राहकों को राहत मिली हैं।