Chandauli News:सैदूपुर में व्यापारियों और पुलिस की संयुक्त बैठक हुई संपन्न,त्योहारों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर हुई विस्तृत चर्चा,पुलिस और व्यापारियों के बीच बढ़ेगा समन्वय, बाजार में सुरक्षा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।सैदूपुर पुलिस चौकी पर मंगलवार की सायं व्यापारियों और पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, आपसी समन्वय तथा आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने की।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस हर समय व्यापारियों की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।थानाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी पुलिस के साथ मिलकर काम करें, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि त्योहारों के समय भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें।बैठक में मौजूद व्यापारियों ने बाजार से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा और उनके समाधान की मांग की। मुख्य रूप से बिजली व्यवस्था, ट्रैफिक जाम, और रात्रिकालीन गश्त से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।निर्णय लिया गया कि बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त को और अधिक सक्रिय किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना से बचा जा सके।
चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने कहा कि व्यापारियों को अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए। इससे न केवल सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसी घटना की स्थिति में जांच में भी मदद मिलेगी। उन्होंने दुकानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की।बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, शमशेर चौहान, मनोहर केशरी, सत्य प्रकाश गुप्ता, दिवाकर पटेल, गोरख, महेश प्रसाद सहित अनेक व्यापारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि पुलिस और व्यापारी मिलकर बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे।बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और सभी ने आपसी सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया।