Chandauli News:विकसित भारत-2047 के संकल्प पर संगोष्ठी, जनप्रतिनिधियों ने साझा किए विकास के विजन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने रखा अपने क्षेत्र के विकास का खाका, ब्लॉक प्रमुख ने कह-गांवों का समग्र विकास ही वि

खण्ड विकास अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी दी, सहभागिता को बताया सफलता की कुंजी

चकिया।विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प-2047 के तहत गुरुवार को विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी में पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने भारत के विकास लक्ष्यों और स्थानीय स्तर पर उनके क्रियान्वयन पर चर्चा की।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ?विकसित भारत 2047? के सपने को साकार करने में गांवों की प्रमुख भूमिका होगी। जब गांव सशक्त होंगे, तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत के सदस्य अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छता और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस पहल की आवश्यकता है। कहा कि जनप्रतिनिधि यदि जनभावनाओं के साथ योजनाओं को जोड़ें, तो विकास की गति कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।

वहीं खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए है और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से ही योजनाएं सफल हो सकती हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की जानकारी दी और पारदर्शिता तथा जनभागीदारी को अनिवार्य बताया।कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे और गांवों में पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की दिशा में अपने क्षेत्र को अग्रणी बनाने के लिए मिलजुलकर कार्य करेंगे।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, संदीप मौर्या, रविन्द्र कुमार,हिमांशु पाठक,विकास मौर्या,मनोज मौर्या,कुवरजीत,जोगिन्द्र दुबे, मुहम्मद अरशद,रंगलाल मौर्या, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।