08 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 03 गिरफ्तार

रायबरेली।अवैध मादक पदार्थ,द्रव्यों की बिक्री,तश्करी के विरुद्ध कार्यवाही के तहत मंगलवार14अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अनुज पुत्र लालबहादुर निवासी व्यासबाग कोटरा बहादुरगंज थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली,जयकिशन उर्फ चमन पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम पूरे अयोध्या थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली, रामबालक पत्र गंगाराम निवासी फरुखाबाद चिल्लावा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ को 08 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पूछताछ करने पर बताया कि गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गाड़ी से घूम-घूमकर बेचा करते है।तीनों लोग गांजा बेचने जा रहे थे।