कांग्रेस के संगठन सृजन को लेकर बैठक सम्पन्न, आब्जर्वर ने सुनी कार्यकर्ताओं के दिल की बात 

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर विधानसभा के पदमपुर व श्रीकरणपुर ब्लाक की संयुक्त बैठक पदमपुर के व्यापार मंडल भवन में आयोजित हुई।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी) के आब्जर्वर कुलजीत सिंह नागरा विधायक रूपिंदर सिंह रूबी कुन्नर, जिलाध्यक्ष अंकुर मंगलानी ने संगठन को मजबूत करने और जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राय शुमारी कर केन्द्रीय नेतृत्व को जिलाध्यक्ष पद के लिए पैनल तैयार करने की चर्चा की गई।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

बैठक के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी) के आब्जर्वर कुलजीत सिंह नागरा ने कांग्रेस के पदाधिकारियों, वरिष्ट नेताओं एंव कार्यकर्ताओं से अकेले में एक-एक कर जिलाध्यक्ष के लिये राय भी ली।

*बैठक की मुख्य बातें....*

बैठक का उद्देश्य: संगठन को मजबूत करना और जिलाध्यक्ष पद के लिए पैनल तैयार करना

*आब्जर्वर की भूमिका*: कुलजीत सिंह नागरा ने कार्यकर्ताओं से अकेले में एक-एक कर जिलाध्यक्ष के लिए राय ली

*बैठक में उपस्थित*: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, अग्रिम संगठनों और प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष

इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने और नए नेतृत्व को विकसित करने का प्रयास कर रही है। यह कदम पार्टी की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दर्शाता है, जहां कार्यकर्ताओं की राय को महत्व दिया जाता है।