लापरवाह अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर, बाईक सवार की मौत

श्रीगंगानगर जिले के उपखण्ड श्रीकरणपुर में गजसिंहपुर मार्ग पर भारतमाला कट के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक लापरवाह अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को श्रीकरणपुर CHC पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इंद्र वाट्स के रूप में हुई, जो वार्ड 9 श्रीकरणपुर का निवासी था।

सूचना पा पुलिस ने मौके पर पहुंच गईं जो आगे की कार्रवाई में जुटी है।

*हादसे की मुख्य बातें....* *हादसे का स्थान*: गजसिंहपुर मार्ग, भारतमाला कट के पास *हादसे का कारण*: अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही *मृतक की पहचान*: इंद्र वाट्स, वार्ड 9 श्रीकरणपुर का निवासी

*पुलिस की कार्रवाई*: मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।

ऐसे हादसे अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होते हैं। पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करती है और चालकों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाता है।