रावला मंडी बस स्टैंड पर अतिक्रमण से विकास कार्य प्रभावित, राजनीति ने पकड़ा रंग

श्रीगंगानगर जिले की ग्राम पंचायत रावला मंडी द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में बनाये गए 12 दुकानों में अतिक्रमणकारियो द्वारा कब्जा कर रखा है। प्रशासन और पंचायत की कई बार की चेतावनी के बावजूद संबंधित दुकानदार दुकानें खाली नहीं कर रहे हैं, जिससे रावला मंडी के बस स्टैंड क्षेत्र का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत ने यात्रियों की सुविधा और बाजार व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से इन दुकानों का निर्माण कराया था, लेकिन समय के साथ कुछ लोगों ने दुकानों के आगे और आसपास अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया। अब जब प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है, तो कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा राजनीतिक समर्थन देकर विरोध किया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं हो तो बस स्टैंड का क्षेत्र साफ-सुथरा, व्यवस्थित और यात्री सुविधाओं से युक्त बन सकता है। वहीं दूसरी ओर पंचायत का कहना है कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सार्वजनिक संपत्ति का सही उपयोग हो सके।

इस पूरे विवाद में राजनीति के रंग आने से स्पष्ट है कि रावला मंडी का वास्तविक विकास अभी भी स्थानीय स्वार्थों की भेंट चढ़ रहा है।