दोवड़ा पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर मुआवजा पुलिस ने दिया, सरकार ने कोई राशि नहीं दीः खराड़ी

डूंगरपुर। टीएडी और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी की शनिवार को प्रेस वार्ता हुई। दोवड़ा थाने में पूछताछ में चोरी के एक आरोपी की मौत के मामले पर मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया। मंत्री ने बताया कि मामला पुलिस का था। एक स्कूल में हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा था। पूछताछ में उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अपने स्तर पर मुआवजा दिया है। मंत्री ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर में लोगों को शिविरों से मिलने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण में कुल 2147 स्कूटियों का वितरण किया। डूंगर बरंडा जनजाति नायक का स्मारक निर्माण के लिए 1.62 हैक्टेयर भूमि का आवंटन सहित विभाग से 4.80 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई। प्रभारी मंत्री खराडी ने बताया कि राजस्व विभाग से फार्मर रजिस्ट्री 2419, साथ ही सहमति से विभाजन के 111, मूल निवास प्रमाण पत्र 2303, जाति प्रमाण पत्र 2335, राजस्व शुद्धिकरण के 2580 प्रकरणों, गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों के 41 प्रकरणों का निस्तारण किया। गरीबी मुक्त गांव में बीपीएल 11 हजार 679 परिवारों का सर्वे किया। पंचायती राज विभाग से स्वामित्व योजना में 2084 पट्टा वितरण, स्वच्छ भारत मिशन में 15 सामुदायिक शौचालय की स्वीकृती, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना में 1014 का सर्वेक्षण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में टीबी मुक्त भारत अभियान में 25 हजार 699 की स्क्रीनिंग, 466 निक्षय मित्र व एनसीडी स्क्रीनिंग 34 हजार 648 की। पशुपालन विभाग से मंगला पशु बीमा पॉलिसी 8 हजार 898 जारी, 20 हजार 680 पशुओं का टिकाकरण, वन विभाग से 20 हजार 446 पौधारोपण। कृषि विभाग से फसल बीमा में 17 हजार 447 वितरण की। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने टीएडी हॉस्टल में उधारी की थाली से जुड़ा सवाल उठने पर कहा कि सरकार हॉस्टल के लिए पूरा बजट दे रही है। सभी हॉस्टल वार्डन को पहले से 50 हजार रुपए का बजट दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सामग्री की आपूर्ति में समस्या आई थी। उपभोक्ता भंडार अधिकृत होने के बावजूद सप्लाई से हाथ खड़े कर रहा था। अब विभाग टेंडर या उपभोक्ता भंडार से सामग्री खरीद पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, महामंत्री पंकज जैन सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।