पातेला बस्ती के दलित युवक पर जानलेवा हमले का मामला

डूंगरपुरमौके पर पहुंचे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पर हमला, समझाइश कर लौट रहे थे पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, एक महिला और कुछ युवकों ने किया हमला, अचानक हुए हमले के बाद मौके पर जमा हुए भीड़, हमलावरों हुए मौके से फरार, ASP अशोक कुमार और SDM भी मौके पर मौजूद, बड़ी संख्या में मौजूद हैं पुलिसकर्मी