इसौली चौराहे के पास रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल।

*इसौली चौराहे के पास रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत, तीन घायल।*

*संवाददाता रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

सकरौली/एटा:

जनपद एटा में सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एटा टूंडला मार्ग स्थित इसौली चौराहे के पास आज सुबह लगभग 7:00 बजे एक रोडवेज बस और कंटेनर में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें कंटेनर चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें कंटेनर चालक समुद्दीन पुत्र लल्लू निवासी छत्तरपुर जिला अलवर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हुआ है और रोडवेज बस में सवार विमला देवी पत्नी मुन्ना लाल निवासी इसौली थाना सकरौली जिला एटा एवं पप्पू विश्वकर्मा पुत्र गणेश प्रसाद निवासी भरुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर आंशिक रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सकरौली सीमा त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया है कि आज सुबह लगभग सात बजे रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई है जिसमें रोडवेज बस चालक समेत चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जिन्हें सकरौली पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा पर भेज दिया गया है। रोडवेज बस आगरा से एटा के लिए जा रही थी और सीमेंट का कंटेनर आगरा की तरफ आ रहा था कि अचानक इसौली चौराहे के निकट ज़रानी धर्मशाला के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। किसी के हताहत होने की अप्रिय सूचना नहीं है।एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए सड़क पर लगे हुए वाहनों के जाम को खुलवा दिया है। जेसीबी मशीन से रोडवेज बस और कंटेनर को एटा टूंडला मार्ग से हटवाकर सड़क किनारे एक होटल पर खड़ा करवा दिया गया है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस ने एटा टूंडला मार्ग पर यातायात को सुचारु करवा दियाहै।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।