स्मृति शेष उमाशंकर चौधरी की पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

  • कासगंज के सिढपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों ने लिया मिशन पत्रकारिता का संकल्प
  • नवनियुक्त अलीगढ़ मंडल के अध्यक्ष राजनारायण सिंह का हुआ भव्य स्वागत

कासगंज। कस्बा सिढपुरा स्थित ब्रज फार्म हाउस में शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक सदस्य एवं आजीवन प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे स्मृति शेष उमाशंकर चौधरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. उमाशंकर चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। पत्रकार साथियों ने उनके संगठन के प्रति समर्पण, निष्ठा और त्याग को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता को नई दिशा दी थी। वहीं कार्यक्रम में नवनियुक्त अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि स्व. उमाशंकर चौधरी का जीवन पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों का प्रतीक था। उन्होंने संगठन की नींव को मजबूती देने के साथ ही ग्रामीण पत्रकारों को आत्मसम्मान और एकजुटता की राह दिखाई। उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर प्रत्येक पत्रकार को सत्य और निष्पक्षता की राह पर डटे रहना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष राज नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकारों का इतिहास क्रांति का इतिहास रहा है। कलम हमेशा परिवर्तन की वाहक रही है। आज आवश्यकता है कि पत्रकार फिर उसी जज्बे के साथ समाज में जागरूकता और न्याय का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है, इसलिए हर पत्रकार को अपने क्षेत्र की सच्चाई निडरता से जनता तक पहुंचानी चाहिए। अलीगढ़ जिले के संरक्षक योगेश कौशिक ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। वह न केवल समस्याओं को उजागर करता है बल्कि समाधान का मार्ग भी दिखाता है। आज के समय में जब खबरों की दिशा और दृष्टि बदल रही है, ऐसे में पत्रकारों को अपनी साख और विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी।

इस अवसर पर कासगंज जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान के नेतृत्व में पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों ने मिशन पत्रकारिता के मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अलीगढ़ जनपद के महासचिव विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वास शर्मा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष इंद्रपाल सोलंकी, रंजीत राय, जिला महामंत्री एटा अनुज मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष नारायण प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी केशव उपाध्याय, पटियाली तहसील अध्यक्ष राहुल तिवारी, उपाध्यक्ष सौरभ शाक्य, महामंत्री जयप्रकाश, उपध्याक्ष मोहित वर्मा, सहावर तहसील उपाध्याय अनवर खान, जिला सचिव रामेश्वर गौतम, मोरध्वज कुमार, प्रवेंद्र कुशवाह, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • श्रद्धांजलि सभा में भावुक हुए पत्रकार

स्मृति शेष उमाशंकर चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल भावनाओं से भर उठा। जब प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान ने मंच से ?चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए?? गीत गुनगुनाया तो पूरे पंडाल में सन्नाटा छा गया। इस पंक्ति को सुनते ही हर पत्रकार की आंखें नम हो गईं। स्व. उमाशंकर चौधरी की स्मृतियां जैसे सबके सामने जीवंत हो उठीं। वरिष्ठ पत्रकारों ने बताया कि श्री चौधरी सिर्फ संगठन के स्तंभ ही नहीं, बल्कि हर पत्रकार के मार्गदर्शक और साथी थे। कासगंज जिला संरक्षक डा. नरेंद्र परमार, अलीगढ़ जिलाध्यक्ष अनिल गोयल, कासगंज जिला उपाध्यक्ष डा. जयचंद, महामंत्री विपिन कुमार, विमल सिंघानिया और भरत वर्मा आदि ने उनकी सरलता, समर्पण और सौम्यता को याद करते हुए पत्रकारों ने कहा कि स्व. चौधरी का जाना एक ऐसी रिक्तता छोड़ गया है, जिसे शब्दों से नहीं भरा जा सकता। श्रद्धांजलि सभा कुछ देर के लिए मौन और भावनाओं में डूब गई, मानो सभी अपने भीतर उन यादों को फिर से जी रहे हों।