अधिवक्ताओं ने मनाई अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती

कासगंज। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चेयरमैन सत्येंद्र पाल सिंह बैस एडवोकेट ने मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को अपने कार्यालय पर अधिवक्ता साथियों के साथ महान क्रांतिकारी एवं वीर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती मनाई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

चेयरमैन सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने कहा कि अमर शहीद महावीर सिंह राठौर का जन्म 16 सितंबर 1960 को जनपद कासगंज की तहसील पटियाली के गांव शाहपुर टहला में हुआ था। वह आजादी की लड़ाई में गदर आंदोलन और हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के एक सिपाही के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला दी थीं। भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के साथ जेल में भूख हड़ताल की थी, जिसके चलते उन्हें उम्रकैद की सजा मिली थी। ऐसे महान क्रांतिकारी का नाम सदैव स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।

इस अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओं में सुनील असावा, निर्मल वर्मा, संजय सोलंकी, रोहित सक्सेना, लालू प्रसाद यादव, जतिन मौर्य, अमित सोलंकी, मधुर वशिष्ठ, आदित्य मिश्रा, मुनव्वर, फैसिल, अयोध्या प्रसाद आदि उपस्थित रहे।