आगरा में होगा भारतीय वैश्य महासभा का महासम्मेलन

कासगंज। भारतीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित विशाल वैश्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 5 अक्टूबर, रविवार को आगरा में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कासगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक जितेंद्र वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई, जिसमें रविप्रकाश अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय वैश्य महासभा ने समाज के सभी बंधुओं को आगामी आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के महत्व और इसमें सहभागिता पर प्रकाश डाला।

इस बैठक में डॉ संजीव कुमार वार्ष्णेय, बंटी बाबू प्रधान, महासचिव पंकज गुप्ता, डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र वार्ष्णेय, नवीन कुमार, रजनीश कुमार वार्ष्णेय, ऋषि कुमार, विनोद कुमार मित्तल सहित वैश्य समाज के अनेक प्रमुख बंधुओं ने प्रमुख रूप से भाग लिया और आगरा में होने वाले महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति पर चर्चा की।