बदहवास 20 वर्षीय महिला रोते हुये पहुंची पुलिस थाने, पुलिस ने CHC में करवाया भर्ती

श्रीगंगानगर में एक 20 वर्षीय विवाहिता ने बदहवास स्थिति में पुलिस थाने पहुंचकर 3 अज्ञात युवकों पर कार में अपहरण लाने व श्रीकरणपुर के पास खेतों में गिराकर फरार होने के आरोप लगाये है। पीड़िता ने बताया कि वह शुगर मिल कॉलोनी श्रीगंगानगर स्थित अपने घर से निकली ही थी जब अज्ञात युवकों ने उसे कार में डालकर अपहरण कर लिया। बाद में श्रीकरणपुर के निकट खेतों में कार से गिराकर तीनों युवक फरार हो गए। पुलिस थाना अधिकारी रामप्रताप वर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल और पुलिस टीम के साथ बदहवास विवाहिता को श्रीकरणपुर CHC में भर्ती करवाया। और विवाहिता के परिजनों को सूचित किया। सूचना पा कर श्रीकरणपुर पुलिस थाना में पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह विवाहिता अवसाद ग्रस्त है जो पहले भी घर से बिना बताये चली गई थी। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।