पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती-हरिद्वार और गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे द्वारा आगमी दिवाली और छठ पूजा त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती-हरिद्वार और गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार द्वि साप्ताहिक एसी स्पेशल (28 फेरे)

ट्रेन संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 15 अक्टूबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक प्रति बुधवार और शनिवार साबरमती से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 05.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 16 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक प्रति गुरुवार और रविवार हरिद्वार से 21:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली केंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 3 टियर श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09472/09471 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्?ट साप्?ताहिक स्पेशल [10 फेरे]

ट्रेन संख्या 09472 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 13 अक्टूबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक प्रति सोमवार गांधीधाम से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 09.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09471 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल 14 अक्टूबर 2025 से 11 नवंबर 2025 तक प्रति मंगलवार बांद्रा टर्मिनस से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 01.30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सामाख्याली, हलवद, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्?बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09425, 09472 और 09471 की बुकिंग 12 अक्टूबर, 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।