पठानकोट-जम्मू तवी सेक्शन लैंड स्लाइडिंग के चलते अवरोध के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

पठानकोट-जम्मू तवी सेक्शन लैंड स्लाइडिंग के चलते अवरोध के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

उत्तर रेलवे के कठुआ-माधोपुर पंजाब में डाउन लाइन पर ब्रिज संख्या 17 पर मिसअलाइमेंट होने एवं पठानकोट-जम्मू तवी सेक्शन में लैंड स्लाइडिंग के चलते अवरोध के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।जिसका विवरण निम्नानुसार है.

पूर्णत: रद्द ट्रेनें

1. 11 अक्टूबर 2025 की गाडी संख्या 19027, बांन्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2. 13 अक्टूबर 2025 की गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बांन्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3. 12 अक्टूबर 2025 की गाडी संख्या 19415, साबरमती-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4. 14 अक्टूबर 2025 की गाडी संख्या 19416, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-एमसीटीएम उधमपुर एक्सप्रेस अगली सूचना तक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस अगली सूचना तक रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द ट्रेने

1. गाडी संख्या 19027, बांन्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 अक्टूबर 2025 से अगली सूचना तक लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन लुधियाना-जम्मूतवी के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बांन्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 अक्टूबर 2025 से अगली सूचना तक जम्मूतवी के स्थान पर लुधियाना से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन जम्मूतवी-लुधियाना के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 19415, साबरमती-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा 19 अक्टूबर 2025 से अगली सूचना तक अमृतसर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन अमृतसर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 19416, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती एक्सप्रेस 21 अक्टूबर 2025 से अगली सूचना तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के स्थान पर अमृतसर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-अमृतसर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी 15 अक्टूबर 2025 तक फिरोजपुर केंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन फिरोजपुर केंट-जम्मूतवी के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस 15 अक्टूबर 2025 तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर केंट से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन जम्मूतवी-फिरोजपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।