फतेहपुर जाते कांग्रेसियों को हरदोई पुलिस ने रोका, जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया, हरिओम वाल्मीकि के परिवार को सांत्वना और सहयोग राशि देने जा रहे थे

हरदोई। जिले में शनिवार को पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय और प्रदेश सचिव सुभाष पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों का जत्था फतेहपुर जा रहा था। वे हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड में मृतक परिवार से मिलने और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर उन्हें सांत्वना व आर्थिक सहयोग राशि देने जा रहे थे।
जैसे ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुरसा थाने के सेमरा चौराहे के पास पहुंचे, वहां पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। मौके पर सीओ सिटी अनुज मिश्रा, सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर बिलग्राम अरविंद कुमार राय, सांडी इंस्पेक्टर राकेश कुमार, थानाध्यक्ष सुरसा सुनील कुमार मिश्रा, और सेमरा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह अपनी टीमों के साथ मौजूद थे।
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका और बाद में उन्हें शांतिभंग की आशंका में हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया और कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने से रोकना सरकार की असंवेदनशीलता दर्शाता है।
इस मौके पर राजेंद्र वर्मा, हसन अहमद, मोहन सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस बल की तैनाती के चलते मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल भी रहा, हालांकि स्थिति नियंत्रण में रही।