हरदोई में मंत्री जेपीएस राठौर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- 23 महीने आजम खान को पूछने नहीं गए, अब घड़ियाली आंसू बहा रहे

हरदोई में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में गुरूवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी उत्पादों और ओडीओपी योजना को बढ़ावा दे रही है, जबकि सपा की राजनीति सिर्फ वोट बैंक तक सीमित है।
मंत्री राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव ने बसपा सरकार में बने कांशीराम मेडिकल कॉलेज सहित कई संस्थानों के नाम बदल दिए थे, और अब वही दलितों के लिए सहानुभूति दिखा रहे हैं। यह सारा दिखावा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प पर काम कर रही है।
उन्होंने अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर कहा कि अखिलेश 23 महीने तक पूछने नहीं गए। अब 23 महीने बाद जब वो बाहर आए है तो उनसे मिलने पहुंचे हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। मैं जानता हूं कि अखिलेश और आजम खान की गांठ अब नहीं जुड़ सकती।
मंत्री ने कहा कि आजम खान ने जनता के चुने हुए सांसद से मिलने से मना कर दिया। जिसको अखिलेश यादव ने अपनी गाड़ी से नीचे उतार दिया, आज़म ने कहा कि कोई तुर्क हमारे घर नहीं आ सकता।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराध, भेदभाव और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि सपा की राजनीति सिर्फ तुष्टीकरण पर टिकी रही।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रीतेश दीक्षित प्राची, अनुराग मिश्रा, गंगेश पाठक सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।