हरदोई के मल्लावां पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बोले- हमारी सरकार ने खेलों को किया प्रोत्साहित, अब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब

हरदोई। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को अपने गृह नगर मल्लावां पहुंचे, जहां उन्होंने तपसी बाबा सदहा तालाब के पास आयोजित करवाचौथ दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह दंगल स्वर्गीय डॉ. सुरेश पाठक और स्वर्गीय सुभाष चंद्र पाठक की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले कहा जाता था, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, लेकिन हमारी सरकार ने कहा खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार जैसे पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। कुश्ती और खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि सरकार भी खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है। योगी सरकार ने खेलों का बजट दोगुना कर दिया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान कि सरकार आरक्षण खत्म कर रही है, उसी को बचाने का संघर्ष है।
इस पर जवाब देते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि चाहे न्याय पालिका हो चाहे कार्यपालिका हो यहां तक प्रेस की आज़ादी पर हमला समाजवादी पार्टी की सरकार में ही हुआ है।
ये आज सीआरपीएफ लगी है उच्च न्यायालय में ये समाजवादी पार्टी में ही लगना शुरू हुआ था, समाजवादी पार्टी सरकार में हाईकोर्ट पर भी हल्ला बोल किया था, प्रेस की स्वतंत्रता पर भी हल्ला बोल किया था।
वहीं, प्रियंका गांधी के ट्वीट पर कि हरिओम वाल्मीकि की हत्या और मुख्य न्यायाधीश के अपमान से दलितों का अपमान कर रही है भाजपा सरकार, पर बृजेश पाठक ने कहा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।