संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत खेत में मिला शव, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत खेत में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा।*


*एटा संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


खेतों में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा।

एटा/जलेसर। अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरकरी में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को खेतों में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव सरकरी निवासी राहुल (पुत्र सूरजपाल) के रूप में हुई है। युवक के शव के संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, राहुल गुरुवार शाम को घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव के खेतों में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही अवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने टीम के साथ मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।