इज्जतनगर में ‘‘विश्व मानसिक दिवस‘‘ के अवसर पर एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग के मार्गदर्शन में मंडल रेलवे चिकित्साल, इज्जतनगर में ??विश्व मानसिक दिवस?? के अवसर पर एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मानसिक दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दो के बारें में आम जनता को जागरुक करना है। मानसिक बीमारियों से जुड़े सामाजिक कलंक को खत्म करने का प्रयास करना है ताकि लोग खुलकर मदद मांगे एवं अपना समुचित इलाज करा सकें। इसमें समस्त चिकित्सकों द्वारा भी चिकित्सालय में उपस्थित रोगी एवं उनके परिजनों को मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकार के विषय पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोहर कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशुतोष शंखधर, डाॅ. सचिन श्रीवास्तव, डाॅ. गाबा, डाॅ. प्राची वर्मा, डाॅ. विनिथा, डाॅ. विदुषी, डाॅ. यूसरा हसन एवं अन्य समस्त चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तःरंग एवं वाहृय विभाग के रोगी तथा उनके परिजन उपस्थित थे।