इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित यात्रियों के सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ उनके सामानों की देखभाल करने के लिए सदैव तत्पर है। 

इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित यात्रियों के सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ उनके सामानों की देखभाल करने के लिए सदैव तत्पर है।

रेल यात्री द्वारा 23 सितंबर,को रेल मदद से सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 19402 साबरमती एक्सप्रेस के कोच एस-5 की बर्थ संख्या 19 पर लखनऊ से कानपुर सेन्ट्रल तक कि यात्रा कर रहे यात्री अजय कुमार, पुत्र-राजपाल सिंह, निवासी-ककराला, थाना निधौनी कला, जिला-एटा, मोबाइल नंबर 7355718616 का ट्राॅली बैग उक्त सीट के नीचे छुट गया है।प्राप्त सूचना पर रेलवे स्टेशन कन्नौज पर ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात कान्स्टेबल श्री धर्मेन्द्र कुमार मीना द्वारा उक्त कोच को अटेण्ड कर बैग को नीचे उतारा गया तथा पोस्ट हाजा लाकर डायरी लेखक को सुपर्द कर रेलवे सुरक्षा बल कंट्रोल इज्जतनगर को अवगत कराया गया। आज 24 सितंबर, .2025 को उक्त यात्री अपने आधार कार्ड व यात्रा टिकट के साथ उक्त बैग लेने हेतु पोस्ट हाजा उपस्थित हुआ। जिसे मुख्य निरीक्षक द्वारा डायरी लेखक के समक्ष बैग खुलवाकर सामान चेक कराया गया तो उसमे दैनिक उपयोग का सामान 03 जोड़ी ड्रेस, एक जोड़ी नई सेंडिल, 02 छाता व 02 टेक्निकल पोस्टर आदि सामान पाया गया। यात्री द्वारा उक्त बैग में अपना सम्पूर्ण सामान होना बताया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रुपये 9500/-बताया गया। मुख्य निरीक्षक द्वारा सुपुर्दगी नामा तैयार कर उक्त यात्री को समय 14ः10 बजे सामान ठीक-ठीक वापस सुपुर्द कर दिया गया।उक्त यात्री द्वारा बताया गया कि उसे अपना सामान का मिलना मुश्किल लग रहा था परन्तु रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्राॅली बैग रिकवर कर ठीक ठीक सुपुर्द कर दिया गया। यह काबिले तारीफ है। उन्होंने अपना सामान ठीक-ठीक वापस पाकर रेलवे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।