इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-दोहना रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 303/3-4 पर स्थित समपार संख्या 230/सी (गाँव अभयपुर) पर बी.सी.एम. मशीन द्वारा रेलपथ पर बैलास्ट की छनाई जाएगी

इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-दोहना रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 303/3-4 पर स्थित समपार संख्या 230/सी (गाँव अभयपुर) पर बी.सी.एम. मशीन द्वारा रेलपथ पर बैलास्ट की छनाई का कार्य करने हेतु 25 सितम्बर, 2025 को रात्रि 21.00 बजे से अगले दिन 26 सितम्बर, 2025 को प्रातः 6.00 बजे तक उक्त समपार पर सड़क यातायात हेतु पूर्णतया बन्द रहेगा।उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग रम्पुरा गांँव पर स्थित समपार संख्या 229 ए/सी से होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।