भंगाला स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर विजय कुमार की असाधारण सुझबुझ और सतर्कता की सराहना की जाए उतनी कम हैं। जिन्होंने एक NMG मालगाड़ी को हादसा ग्रस्त होने से बचाया

स्टेशन मास्टर की सहायता से रेल हादसा टला

उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल के भंगाला स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर विजय कुमार की असाधारण सुझबुझ और सतर्कता की सराहना की जाए उतनी कम हैं। जिन्होंने एक NMG मालगाड़ी को हादसा ग्रस्त होने से बचाया।

इस घटना के विवरण अनुसार, भंगाला स्टेशन के स्टेशन मास्टर विजय कुमार 10 अक्टूबर को रात्री ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर ने करीब 03.25 बजे NMG मालगाड़ी के खाली रेक को भंगाला स्टेशन से गुजरने के दौरान देखा , कि इंजन से 15 वें डिब्बें के पहिये में से धुआं और चिंगारी निकल रही हैं। अपनी तत्परता दिखाते हुए, स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के ट्रेन मेनेजर को रेड सिग्नल दिखाया। इसी बीच मालगाड़ी को भंगाला तथा मुकेरियां के बीच किलोमीटर 81/2 पर एडवांस सिग्नल को पार करने के बाद रूकवाया गया तथा LC गेट नं 120 पर तैनात गेटमैन की सहायता से डिब्बे को चैक करवाया तथा तकनीकी समस्या को दूर करने व चिंगारी को बुझा कर माल गाड़ी को रवाना किया गया।मंडल रेल प्रबंधक जम्मू,विवेक कुमार ने स्टेशन मास्टर की सुझबुझ और बहादुरी की सराहना करते हुए, स्टेशन मास्टर को सम्मानित करने की घोषणा भी की।यह घटना भारतीय रेलवे के कर्मचारियों की सतर्कता और कर्तव्य निष्ठा को दर्शाती हैं।