जम्मू। रेलवे पुल संख्या 137 जो घगवाल और हीरानगर के बीच रेलवे ने पुल का निर्माण समय से पहले किया पूरा,जल्द दौड़ेंगे ट्रेन...

जम्मू। रेलवे पुल संख्या 137 जो घगवाल और हीरानगर के बीच स्थित है जिसमें कुछ समय पहले आई बाढ़ में काफी नुकसान हुआ है। इन पर मरम्मत कार्य पूरा हो गया है। चक्की पुल पर वर्तमान में 250 से ज्यादा लोग काम किया है। यह कार्य जल्द पूरा किए गया है। रेलवे प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसका मुख्य उद्देश्य पुलों पर मरम्मत कार्य का पूर्ण रूप से पूरा कर दिया गया है। जिसमें शुक्रवार को इंजीनियर विभाग के सीनियर डीईएन शुभम पवार ने पुल संख्या 137 का कार्य बहुत जल्दी पूरा करा दिया गया है इसमें आज ट्रेन का ट्रायल भी कराया गया और इंजीनियरिंग विभाग ने पूल को फिट दे दिया गया है।