डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कोमल फाउंडेशन ने नौनिहालों को बांटा रियल मैंगो जूस।

संवाद सिटी अपडेटफिरोजाबाद। डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क पाठशाला, झलकारी नगर में नन्हे-मुन्हे बच्चों को डाबर रियल मैंगो जूस का वितरण राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया और नि:शुल्क पाठशाला के संचालक रोहित कुमार शंखवार ने किया।
रियल मैंगो जूस पाकर सभी नौनिहाल बहुत ही खुश नजर आए।
कार्यक्रम में अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन बच्चों के विकास व शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निरंतर कार्यरत है इन सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा जरूरतमंद व नन्हे-मुन्हे बच्चों हेतु न्यूट्रीशन और हेल्थ केयर सामग्री कोमल फाउंडेशन को उपलब्ध कराई गई हैं जिससे इन बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।

रोहित कुमार शंखवार ने कहा कि कोमल फाउंडेशन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन के अनिल कुमार वर्मा, डॉ. वीपी सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।