सड़क चौड़ीकरण,सुगम एवं सुरक्षित यातायात को लेकर किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने ग्रामीणों के साथ की बैठक।

बीसलपुर बरेली हाईवे पर भड़रिया मोड़ से मंडरा सुमन मोहम्मदपुर भजा तक लगभग 3 किलोमीटर सकरे हाइवे एवं किनारो के समतल न होने के कारण लगातार कई दुर्घटनाएं होने से एक सप्ताह में कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु एवं कई लोगों के गंभीर घायल होने की समस्या को किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद को अवगत कराया जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की अभिलंब मार्ग के किनाराे काे समतल कराकर झाड़ियाे की सफाई कराकर मार्ग पर सुगम एवं सुरक्षित यातायात कराना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी जिस पर लोक निर्माण विभाग के खंड नेशनल हाईवे अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने अपने क्षेत्रीय अभियंता को भेजकर सड़क के किनारो को समतल करने का कार्य किसान नेता देव स्वरुप
पटेल के सामने कराना शुरू कराया कई गांव के कई जागरूक नागरिकों के साथ मीटिंग कर पटेल ने बताया कि किसी भी स्थिति में मार्ग के किनाराे का समतल करने का कार्य नहीं रुकेगा क्यूंकि जनमानस को सुरक्षित यातायात का अधिकार है इसीलिए वह अपने बाहन का रोड टैक्स देते हैं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने बताया कि यह कार्य काफी दिनों से इसलिए नहीं हो पा रहा था क्योंकि वन विभाग के अधिकारी नहीं करने दे रहे थे किसान नेता पटेल ने बताया कि बीसलपुर के भड़रिया मोड़ से बरेली के बड़े बाईपास हाईवे तक 32 किलोमीटर मार्ग को 8 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने शासन में स्वीकृत कराने की पहल की है क्योंकि इस हाइवे पर बीसलपुर से एक तरफ कमिश्नरी बरेली होते हुए दिल्ली तक और दूसरी तरफ बिलसण्डा गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी होते हुए लखीमपुर तक अत्यधिक वाहनों का आवागमन है इसलिए हाईवे का चौड़ीकरण जनहित में करने का कार्य श्री जितिन प्रसाद के द्वारा कराया जाएगा किसान नेता देव स्वरूप पटेल के साथ अजय कुमार गंगवार प्रधान नवीन कुमार इंद्रपाल पुष्पेंद्र कुमार सोमपाल नित्यानंद राम खिलावन राहुल राठौर अशोक कुमार रामपाल गंगवार रविंद्र देव सुधीश मिश्रा नेमचंद कश्यप प्यारेलाल नेत राम चंद्रपाल राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी साथ थे।