सुगम एवं सुरक्षित यातायात जनता का अधिकार जिसे दिलाकर ही रहेंगे किसान नेता- देव स्वरुप पटेल

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरुप पटेल ने कहा कि एक ही सड़क के एक ही स्थान पर एक ही सप्ताह में दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाना यह साधारण लापरवाही नहीं बड़ी अनियमिततायें है इसको लेकर आज उन्होंने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद को अवगत करा दिया गया है बीसलपुर बरेली हाईवे के भड़रिया मोड़ से मंडरा सुमन मात्र 3 किलोमीटर जो काफी समय से मार्ग सकरा है जिसके चौड़ीकरण के लिए भड़रिया मोड़ से बरेली बड़े बाईपास तक 32 किलोमीटर सड़क 8 से 10 मीटर चौड़ीकरण का कार्य माननीय जितिन प्रसाद ने प्रस्ताव स्वीकृत करने शासन भिजवाया है श्री जितिन प्रसाद द्वारा इस हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर जहां आवागमन सुगम एवं सुरक्षित करने के लिए गंभीरता से समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास किये रहे हैं वहीं pwd निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव को कई बार अवगत कराने के बाद भी वह भड़रिया मोड़ से मंडरा सुमन मोहम्मदपुर भजा 3 किलोमीटर जहां पर सड़क सकरी है उसके किनारो को समतल भी नहीं कर पा रहे हैं सड़कों के किनारो में अत्यधिक गहराई एवं गड्ढे हो जाने से सड़क कम चौड़ी होने के कारण हाइवे पर आमने-सामने के बाहन बचाव में या तो टकरा जाते हैं या उसका पहिया नीचे उतरने पर गहराई में जाकर पलट जाते हैं जिससे एक सप्ताह में ही काठमांडू के एक पूरा परिवार गंभीर रूप घायल हुआ जिसमें तीन लोगों की दुखद मौत हो गई उसके बाद भी सड़क के किनारे समतल नहीं किए गए pwd nh के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और किनारे समतल नहीं किये जब इसके लिए उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हमें वन विभाग के लोग वहां पर मशीन चलाकर काम नहीं करने दे रहे हैं किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने इस पर उनसे कहा कि आप लेबर से काम करा सकते हैं मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया वन विभाग के सामाजिक वानकी और pwd के nh खंड के अधिकारियों की लापरवाही से लगातार आवागमन में क्षेत्रीय जनता से लेकर बाहर के लोगों की जाने जा रही हैं जिस पर आज क्रांतिकारी विचार उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक एवं किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कराई जाएगी और वह कल इस स्थान पर स्वयं पहुंचकर जनता के साथ इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन के अधिकारियो से वार्ता करेंगे हर कीमत पर समस्या का समाधान कराकर दुर्घटना वहुल्य स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य मानक के अनुरूप कराए जाएंगे सुरक्षित यातायात जनता का अधिकार है इसमें लापरवाही बरतने वालाे पर कार्यवाही अवश्य कराई जाएगी।