बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन किसान नेता देवस्वरूप पटेल को सौंपा।

पीलीभीत किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा कि अमरिया भिखारीपुर पीलीभीत मार्ग जो भगा मोहम्मदगंज पर देवहा नदी के पुल के पास काफी दूरी तक सड़क कट जाने से आवागमन बंद होने को लेकर जनता की परेशानी को देखते हुए पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद ने पीडब्ल्यूडी बाढ़ एवं सिचाई विभाग के अभियंताओ को जन संवाद कार्यक्रम में निर्देश दिए थे की पुल के पास कटी सड़क का निर्माण करने की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति के प्रस्ताव कार्य योजना में शामिल कर दिए गए हैं टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि मोहम्मदगंज भगा के किसान भाइयों ने दो दिन पूर्व उन्हें अवगत कराया की देवहा नदी के किनारे उनके गांव में काफी दूर तक कटी सड़क एवं बाढ़ में अत्यधिक रेत आ जाने से स्थानीय गांव वाले अपने खेती का कार्य नहीं कर पा रहे हैं उनके खेतों में धान की फसल गन्ने की फसल तैयार खड़ी है खेतों तक जाने में अत्यधिक परेशानी हो रही है इसके लिए गांव के किसान संगठन के ललित शर्मा एवं राम अवतार वर्मा ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त अपनी समस्या का प्रार्थना पत्र केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के नाम संबोधित भेजा भगा मोहम्मदगंज आदि गांव के किसान भाइयों की खेती के कार्य को उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में आवागमन को पटरी बनाने की जनता को स्वयं अनुमति दिलाने या बाढ़ खंड सिंचाई या पी डब्लू डी से पटरी का निर्माण कराने का आग्रह किया जिससे वह अपनी खेती किसानी के कार्य कर सकें किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा की किसानाे की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने समस्या के समाधान करने को जिलाधिकारी को निर्देश दिये आज ग्रामीणाे ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई जिला अधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए किसान नेता पटेल ने कहा की पीलीभीत में जो भी सड़क पुलिया बाढ़ में कट गयी जिसकी वजह से आवागमन बंद है उनको अभिलंब सही करने काे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने पूर्व में ही बाढ़ खंड सिंचाई एवं पी डब्लू डी के अभियंताओं को निर्देश दिए हैं बीसलपुर की रमपुरा नगरिया चौसर हरदोपट्टी की सड़क पीलीभीत माधोटांडा सड़क पूरनपुर की घुघचाई एवं दियूरिया कला के बीच कटी सड़क प्रमुख है सड़कों का निर्माण जल्द शुरू हो जाने से आवागमन में आसानी होगी।