जलेसर में भाजपा विधायक ने किया व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम, जीएसटी के नए प्रावधानों से लाभ हेतु व्यापारियों को किया जागरूक।

*जलेसर में भाजपा विधायक ने किया व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम, जीएसटी के नए प्रावधानों से लाभ हेतु व्यापारियों को किया जागरूक।*


"आसान जीवन - आत्मनिर्भर भारत,
नए भारत का NEXT GEN GST"

जनपद एटा की विधानसभा क्षेत्र जलेसर में सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में नवीन प्रावधानों पर केंद्रित "व्यापारी सम्मेलन" कार्यक्रम के दौरान आए हुए सैकड़ों व्यापारियों को जलेसर भाजपा विधायक संजीव कुमार दिवाकर ने संबोधित किया और व्यापारी बंधुओं को GST के नवीन प्रावधानों से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

"NEXT GEN GST से प्रदेश के आम नागरिकों के दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं के आर्थिक बोझ में कमी होने के साथ ही व्यापार जगत में व्यापक प्रगति भी हो रही है। NEXT GEN GST से देश एवं प्रदेश की समृद्धि के साथ - साथ व्यापार में अभूतपूर्व वृद्धि और नए आयाम स्थापित होंगे" आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत की दिशा में NEXT GEN GST मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक खैरागढ़ श्री महेश कुमार गोयल जी,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जगदीश वार्ष्णेय जी, चेयरमैन प्रतिनिधि श्री संजीव वर्मा जी समस्त जिला के पदाधिकारी,समस्त मंडल पदाधिकारी ,समस्त सभासद एवं अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।