Chandauli News:सूट पहनने से रोका तो बहू ने थाम लिया पुलिस का सहारा,10 मिनट में नहीं पहुंची फोर्स तो जान देने की दी धमकी,महिला मिशन शक्ति के तहत मिली सूचना से हड़कंप, अलीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर

ससुराल में छोटे से विवाद ने लिया बड़ा रूप, पुलिस और परिवार के समझाने पर मामला शांत हुआ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। गुरुवार को महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने पुलिस प्रशासन को भी कुछ समय के लिए हिला कर रख दिया। मामला एक महिला से जुड़ा था, जिसे उसके ससुर ने घर में सूट पहनने से मना कर दिया। बात छोटी थी, लेकिन बहू को यह बात नागवार गुजरी और उसने तत्काल महिला हेल्पलाइन पर फोन कर दिया।

फोन सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंचा, जहां से जिला पुलिस को तत्काल सूचना दी गई कि यह मामला गंभीर हो सकता है।महिला ने कहा है अगर 10 मिनट में पुलिस नहीं पहुंची, तो मैं अपनी जान दे दूंगी। इस संदेश से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके के लिए रवाना हुई। हालांकि प्रारंभिक जानकारी में यह भी भ्रम हुआ कि घटना सदर या अलीनगर क्षेत्र की है, जिससे दोनों थाना पुलिस हरकत में आ गई। अंततः मामला अलीनगर थाना क्षेत्र का पाया गया।अलीनगर इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां बहू, ससुर और परिवार के अन्य सदस्य आमने-सामने थे। बहू के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच चुके थे। माहौल तनावपूर्ण था,लेकिन पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला।पूछताछ में सामने आया कि विवाद का कारण केवल यही था कि ससुर ने घर में सूट पहनने से मना किया था। इस बात को लेकर बहू को इतना बुरा लगा कि उसने इसे महिला उत्पीड़न का मामला समझते हुए पुलिस को सूचना दे दी।

इंस्पेक्टर ने सभी पक्षों को समझाया और बहुत ही सादगी से सुलह करा दी। दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद भुलाकर भविष्य में इस तरह के विवाद न होने का आश्वासन दिया। पुलिस ने महिला को मिशन शक्ति के अधिकारों और शांतिपूर्ण समाधान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी।इस तरह एक मामूली पारिवारिक विवाद पुलिस की तत्परता और समझदारी से बड़ी घटना बनने से बच गया।