Chandauli News:गणित ओलंपियाड में बच्चों ने दिखाया हुनर,कम्पोजिट विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने दिया परीक्षा, जिले स्तर पर होंगे शामिल

सदर ब्लॉक के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुई परीक्षा,100 विद्यार्थियों में से 10 का होगा जिला स्तर पर चयन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।शासन के निर्देशानुसार सदर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न कम्पोजिट विद्यालयों से दो-दो विद्यार्थियों का चयन कर गणित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन बुधवार को सदर ब्लॉक स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में किया गया। परीक्षा में कुल 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

यह परीक्षा 40 अंकों की थी, जिसमें विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे का समय दिया गया। प्रश्नपत्र में गणितीय तर्क, गणना कौशल, मानसिक क्षमता तथा अवधारणात्मक ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए थे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त अंकों के आधार पर शीर्ष 10 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें जिले स्तर पर आयोजित होने वाली गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी विकसित करती हैं।शिक्षकों ने बताया कि ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और प्रतिभा को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शित करने का अवसर देती हैं। विद्यालय परिसर में परीक्षा के दौरान शांति और अनुशासनपूर्ण माहौल देखने को मिला।परीक्षा में सम्मिलित बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास झलक रहा था। कई विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें इस परीक्षा की तैयारी के दौरान नए प्रश्नों और गणितीय विधियों को सीखने का अवसर मिला।जिला स्तर की प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को ब्लॉक के शिक्षकों की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा। अधिकारीगण ने उम्मीद जताई कि सदर ब्लॉक के बच्चे जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर हरीश रावत, वंदना वर्मा, रितेश उपाध्याय, प्रीति शर्मा, नीतू सिंह, और मनीष दूबे सहित कई अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।सभी ने परीक्षा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।