Chandauli News:कन्दवा थाना परिसर में ‘वॉल ऑफ ड्रीम’ कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाया हुनर और जागरूकता

चित्रकला और नारे लेखन के जरिए महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश,मिशन शक्ति अभियान में बच्चों की भागीदारी बनी प्रेरणा, थानाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

कन्दवा। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को कन्दवा थाना परिसर में विशेष कार्यक्रम ?वॉल ऑफ ड्रीम? का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के चार विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने चित्रकला, नारे-लेखन और रचनात्मक विचारों के माध्यम से महिला सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों को प्रमुखता से रखा। खासतौर पर छात्राओं ने आत्मरक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़े पोस्टर बनाकर यह संदेश दिया कि अवसर मिलने पर ग्रामीण अंचलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं।

थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल सुरक्षा देना ही नहीं बल्कि महिलाओं और बच्चियों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाना भी है। ?वॉल ऑफ ड्रीम? इसी प्रयास का हिस्सा है, जहां बच्चे अपने सपनों और विचारों को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से शिक्षा और आत्मअनुशासन को जीवन में सफलता की कुंजी बताया।इस मौके पर शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही। सभी ने बच्चों की प्रतिभा और उनकी सोच की सराहना की। इलिया थाना में आयोजित यह कार्यक्रम मिशन शक्ति को नई दिशा देने के साथ-साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।