आलमारी तोडकऱ सोना-चांदी समेत 65 हजार की चोरी दशहरा मेला देखने गया था परिवार

CITI UPDATE NEWS रायगढ़। विगत दिनों घर के कुछ सदस्य दशहरा मेला देखने गए थे, इस दौरान महिलाएं घर में थी, तभी अज्ञात चोरों ने घर घुस कर अलमारी का लाकर तोडकऱ उसमें रखे 65 हजार के जेवरात चोरी कर लिया है। जिसे देख महिलाओं ने शोर मचाई तो चोर भाग निकले, उक्त घटना छाल थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा निवासी संध्या सारथी (31 वर्ष) ने छाल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने गुरुवार दो अक्टूबर को गांव में दशहरा मेला लगा था, इससे घर के अन्य सदस्य मेला देखने के लिए गए थे, लेकिन संध्या उसकी बहन शनिरो और बहू भारती घर पर ही रूक गई थी। इससे तीनों रात करीब 11 बजे एक कमरे में बैठकर मोबाइल चला रही थी, तभी बगल के कमरे से कुछ आवाज आने लगी, तब उन्होंने जाकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति ताकझांक कर रहा था, जिसे देखकर वे लोग डर गए और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। इससे अज्ञात व्यक्ति घर के मुख्य दरवाजा को खोलकर भाग गया, इसके बाद उसे देखने के लिए संध्या और उसकी बहन उसके पीछे भागे, लेकिन वह भाग निकला था, इससे उन्हें शंका हुई कि कहीं चोर तो नहीं था, इससे दूसरे कमरे में जाकर देखे तो वहां का अलमारी खुला हुआ था और अलमारी के लॉकर में रखे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे, इससे अलमारी की जांच किया तो उसमें रखे करीब 65 हजार रुपए का सोने-चांदी का जेवरात व ए मोबाइल गायब था, जिससे इसकी सूचना अपने परिजनों को दिया।

थाना में दी गई सूचना

देर रात जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे, तो उन्हें इसकी जानकारी दी और अपने स्तर पर पतासाजी शुरू की, लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चला। इससे पीडि़त संध्या ने परिजनेां के साथ थाना पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(ए)-बीएनएस, 331(4)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।