गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, अपराध दर्ज घरेलू कलह : पत्नी ने पति को दांत से काटा

CITI UPDATE NEWS रायगढ़। एक महिला ने पहले अपने ननंद से विवाद किया फिर बीच-बचाव करने आए शराबी पति को दांत से काटकर घायल कर दी, जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक को करीब 7 से 8 टांके लगाए हैं। उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलंूगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला निवासी 33 वर्षीय युवक राजमिस्त्री का काम करके अपने तीन बच्चे समेत पत्नी बहन का पालन-पोषण करता था। ऐसे में शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे घरेलू बात को लेकर महिला ने अपनी ननंद से विवाद शुरू कर दी, और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथाबाई शुरू हो गया, इस दौरान युवक शराब के नशे में घर में पहुंचा तो दोनों के विवाद देख बीच-बचाव किया, इससे उसकी पत्नी व बहन दोनों अलग हो गए, इससे उसकी पत्नी ने अपने पति को खींच कर कमरे में ले गई और दोनों आपस में झगडऩे लगे।

इस दौरान पत्नी ने तैस में आकर पति को गाली-गलौच करते हुए उसे दांत से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इससे कुछ देर बाद युवक दर्द से कराहता हुआ कमरे से बाहर निकला तो उसकी स्थिति को देख परिजनों ने उसे लैलूंगा अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 7 से 8 टांके लगाए हैं। रविवार को युवक ने लैलूंगा थाना पहुंच कर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है, जिससे पुलिस ने उसके पत्नी के खिलाफ खिलाफ धारा 296 , 115 (2), 118 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।