तालदेवरी में उमड़ी खुशियों की भीड़ – गांव को मिला अपना नया ‘हॉट बाजार’

जांजगीर-चांपा तालदेवरी (विकासखंड बम्हनीडीह):�गांव की मिट्टी आज कुछ अलग मुस्कुरा रही थी लोगों के चेहरों पर खुशी, बच्चों की आंखों में चमक, और सब्जी विक्रेताओं के दिल में उम्मीद का उजाला? कुछ ऐसा नजारा था रविवार, 05 अक्टूबर 2025 की दोपहर का, जब ग्राम पंचायत तालदेवरी में बिर्रा चांपा मुख्य मार्ग पर स्थित क्रिकेट ग्राउंड के पास हॉट परिसर में नए ग्राम बाजार का शुभारंभ हुआ। 🌾🌻

🌿 गांव का सपना, आज साकार हुआ

इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत तालदेवरी की सरपंच श्रीमती सीमा शुकलाल सोनवानी, उपसरपंच श्री मुनीराम साहू, सरपंच प्रतिनिधि श्री शुखलाल सोनवानी, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सबके चेहरों पर गर्व और संतोष साफ झलक रहा था, मानो वर्षों से मन में पल रहा सपना आज साकार हो गया हो।

🏡 जहां पहले थी परेशानी, अब वहीँ है खुशहाली

ज्ञात हो कि वर्षों से तालदेवरी का बाजार गांव की भीतरी गलियों में लगता था, जहां भीड़-भाड़ और तंग रास्तों के कारण राहगीरों को गुजरने में दिक्कत होती थी। तेज धूप में सब्जी बेचते विक्रेता झुलसते, तो बरसात में कीचड़ और पानी में भीगते रहते। ग्रामीणों को भी अपनी पसंद की सब्जी या सामान नहीं मिल पाता था, कई बार तो लोग खाली हाथ घर लौटने को मजबूर होते। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए ग्राम पंचायत ने बाजार को मुख्य मार्ग के पास स्थित क्रिकेट ग्राउंड परिसर में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव पारित किया।

💪 गांव की एकजुटता से बदला नज़ारा

दिनांक 01 अक्टूबर को सरपंच, उपसरपंच, पंचगण और ग्रामीणों ने सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात कर आग्रह किया कि अब अगला इतवारी बाजार इसी नए स्थान पर लगाया जाए। और फिर... 05 अक्टूबर की दोपहर 2:30 बजे से तालदेवरी के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया पहली बार गांव का बाजार मुख्य मार्ग पर सजा।

🥦 विक्रेताओं के चेहरों पर मुस्कान

जब CitiUpdate टीम ने कुछ सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की, तो उनके शब्दों में सच्ची खुशी झलक रही थी।

* एक महिला विक्रेता ने हंसते हुए कहा मैं कई बरिस ले सब्जी बेंचत हंव, आज पहिली दफा मोर सब्जी पूरा बिक गिस रे,

* वहीं एक टमाटर विक्रेता ने कहा व्यवस्था बढ़िया हे, बस हॉट परिसर म एक सुलभ शौचालय बन जाए, तो सब बर सुगमता हो जाही। सबसे भावुक पल तब आया,

जब नकटीडीह की एक गरीब और विधवा महिला विक्रेता खुशी और आंसू के बीच बोली�आज मोर सब्जी पूरा बिक गिस, अब मोर लइका बर स्कूल के कॉपी खरीद सकत हंव,�उनकी आंखों में वह चमक थी, जो किसी भी विकास के आंकड़े से बड़ी होती है। 🌼

🌙 सरपंच सीमा सोनवानी ने दी भरोसे की बात

जब CitiUpdate टीम ने सरपंच श्रीमती सीमा शुकलाल सोनवानी से बात की, तो उन्होंने कहा अभी तो बस शुरुआत हे। आने वाले समय में पूरा हॉट परिसर कीचड़ मुक्त कराय जाही। यहां सामुदायिक शौचालय, पेयजल, रात में रोशनी और धूप-बरसात से बचाव के लिए शेड भी बनवाय जाही।हमर प्रयास हे कि कोनो विक्रेता या खरीदार ला तकलीफ नई होवय।

🌞 गांव की आवाज़ विकास की दिशा�मुख्य मार्ग पर बाजार लगने से अब राहगीर भी आसानी से सब्जी खरीद सकेंगे, जिससे विक्रेताओं की बिक्री बढ़ेगी और गांव की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। हालांकि, आज बाजार में सब्जियाँ जल्दी खत्म हो जाने से कई ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन उनके चेहरों पर निराशा नहीं थी बल्कि अगली बार की उम्मीद थी।

🕓 बाजार का समय तय

अंत में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निर्णय लिया गया कि अब से तालदेवरी का बाजार हर रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक लगाया जाएगा|

🌾 यह सिर्फ बाजार नहीं, गांव की नई शुरुआत है

तालदेवरी का यह नया हॉट बाजार सिर्फ सब्जी बेचने-खरीदने की जगह नहीं, बल्कि गांव की एकता, विकास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है। आज गांव ने यह साबित कर दिया कि जब जन और जनप्रतिनिधि साथ होते हैं, तो छोटी सी कोशिश भी गांव की तकदीर बदल सकती है।

CitiUpdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट

📍 ग्राम पंचायत तालदेवरी, विकासखंड बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चांपा