विराट दशहरा महोत्सव: तालदेवरी में 06 अक्टूबर को होगा रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: जिले के ग्राम पंचायत तालदेवरी में विजयादशमी के पावन पर्व पर इस वर्ष विराट दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में रावण दहन के साथ-साथ शानदार सांस्कृतिक संध्या का भी प्रबंध किया गया है। आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों को इस शांतिपूर्ण कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सादर आमंत्रित किया है।

मुख्य कार्यक्रम विवरण

दशहरा महोत्सव का मुख्य आयोजन सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।

कार्यक्रम समय स्थान

रावण दहन शाम 07 बजे मण्डी प्रांगण (खेल मैदान, मेन रोड, तालदेवरी)

रात्रि कालीन रंगारंग कार्यक्रम रात्रि 09 बजे से मण्डी प्रांगण (खेल मैदान, मेन रोड, तालदेवरी)

सांस्कृतिक प्रस्तुति:

रात्रि में 'शारदा स्वर संगम' नामक ऑर्केस्ट्रा लोक कला मंच (कोहड़िया चारपारा - कोरबा) द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मंच के प्रमुख कलाकारों में लक्ष्मण देवांगन (द्वारा प्रस्तुत) के साथ-साथ मनहरण साहू, संतोषी, पार्वती, रामकिशन, चुन्नीलाल, धुरिया, फुलसुंदरी, खिलेश्वरी और धरमू शामिल होंगे।

अतिथि एवं स्वागत कर्ता

दशहरा पर्व पर पधारे समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन एवं शुभकामनाएँ ज्ञापित की गई हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।

मुख्य अतिथि

मान. बालेश्वर साहू जी (विधायक जैजैपुर विधानसभा)

विशिष्ट अतिथिगण

मान. श्रीमती मोहन कुमारी (मीतू) साहू जी (सभापति, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा)

मान. श्रीमती मनीषा चौहान जी (अध्यक्ष, जनपद पंचायत बम्हनीडीह)

मान. श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार जी (सभापति, जनपद पंचायत बम्हनीडीह)

मान. श्रीमती कविता राजेंद्र आज़ाद जी (जनपद सदस्य,बम्हनीडीह)

आयोजक मंडल

इस आयोजन को ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न कराया जा रहा है, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित लोग शामिल हैं:

श्रीमती सीमा सोनवानी (सरपंच, ग्राम पंचायत तालदेवरी)

श्री मुनीराम साहू (उपसरपंच)

श्री शुक्लाला सोनवानी (सरपंच प्रतिनिधि)

पंचगण: प्रीति साहू, श्रीराम साहू, मुनिया बाई यादव, मंगलूराम राजपूत, सावित्री बाई मनहर, सुकवारा बाई खुंटे, खुमा देवी साहू, कलेश्वर देवी मनहर, कलेश्वर खुंटे, लखन खुंटे, श्याम खुंटे, जयपाल साहू, मोहन बाई मनहर, पूजा आजाद, बालिका खुंटे, गनपत कुर्रे, जानकी बाई साहू, परसराम दिवाकर और समस्त ग्रामवासी तालदेवरी।

यह विराट दशहरा महोत्सव न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोककला और संस्कृति को भी प्रदर्शित करेगा।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...✍️