15 वर्षों से रुकी सहायिका भर्तियां, आयु सीमा बढ़ाने की मांग

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सहायिकाओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया लगभग 15 वर्षों से ठप पड़ी है। इस लंबे अंतराल के कारण अनगिनत महिलाएं नौकरी पाने की आस में इंतजार करते-करते आयु सीमा से बाहर हो गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए अब महिलाओं ने आवेदन के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष करने की मांग उठाई है।

महिला कल्याण संघ की अध्यक्ष सुनीता सिंह के नेतृत्व में प्रभावित महिलाओं का एक समूह इस मांग को लेकर सक्रिय हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि विभाग द्वारा सन 2011 के बाद से कोई भर्ती नहीं निकाली गई है, जिससे प्रदेश भर की असंख्य इच्छुक महिलाओं का भविष्य अनिश्चितता के घेरे में है।

इन महिलाओं में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, तलाकशुदा और विधवा महिलाएं भी शामिल हैं, जो इस नौकरी को अपने जीवनयापन का मुख्य आधार मान रही थीं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य विभागों के लिए आयु सीमा में छूट दी है, ऐसे में इस मानवीय पहलू पर भी विचार किया जाना चाहिए।

इस मांग को आगे बढ़ाने वाली महिलाओं में सुनीता सिंह, रत्ना शर्मा, रामरति, सोनम, दीक्षा, राजेश्वरी, काजल, शिवानी, पूजा, अर्चना, यशोदा और राजवती प्रमुख रूप से शामिल हैं। उनका कहना है कि आयु सीमा बढ़ाकर 40 वर्ष करने से वे सभी पात्र उम्मीदवार, जो लंबे इंतजार के बाद आयु सीमा से बाहर हो गए हैं, फिर से आवेदन करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगी।