रसिया महादेव पर्वत पर ज्योति कलश स्थापना, भक्तिमय माहौल में गुंजे जयकारे

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)-कोरबा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर पंचायत चुईया के प्रसिद्ध रसिया महादेव पर्वत पर इस वर्ष भी परंपरागत रूप से मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की गई। आस्था और भक्ति से सराबोर इस आयोजन से पूरा पर्वत दिव्य ज्योति से आलोकित हो उठा। आसपास के गांवों?चुईया, सोनगुरा, अजगरबहार सहित कोरबा शहर से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पर्वत की गोद में पहुंचे। देवी माँ के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश प्रज्वलित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर पर्वत पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा। पूरी रात भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तजन भक्ति गीतों और भजनों पर झूमते व नृत्य करते नजर आए। देवी माँ के दरबार में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया, जिससे उपस्थित हर व्यक्ति आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई। देर रात तक प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत चुईया के सरपंच शिवराज सिंह ने बताया कि रसिया महादेव पर्वत पर नवरात्रि का यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, बल्कि ग्राम की समृद्धि, पूर्वजों की पूजा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की अपार आस्था और सहयोग से यह परंपरा वर्ष दर वर्ष और भी भव्य रूप लेती जा रही है। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में नवरात्रि की भक्ति और उत्साह की गूंज सुनाई दी, जिसने रसिया महादेव पर्वत को देवी उपासना का प्रमुख केंद्र बना दिया।