पूर्व मंत्री आबिद रजा ने श्रीराम बारात का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने श्रीराम बारात का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया

मढ़ई चौक पर कैम्प लगाकर श्रीराम बारात का स्वागत किया

नगर पालिका ने राम बारात मार्ग पर मैटिंग बिछवाई

पालिका ने राम बारात मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया,चुना डलवाया

बदायूँ। श्रीराम बारात के अवसर पर मढ़ई चौक पर बारात के स्वागत हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने उपस्थित रहकर पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया । झांकियों पर पुष्प वर्षा की।

बारात आगमन पर अनेक झाकियों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिन पर पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा पुष्प वर्षा की गई।

इस मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा जिन जिन मार्गो से बारात निकाली गई उन मार्गो पर रेड कारपेट मेटिंग बिछवाई। जिसकी पूरी राम बारात में चर्चा रही।

नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा की ओर से राम बारात में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की भी लोगो ने प्रसंशा की।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अपने कार्यकाल में श्रीराम बारात के मार्ग पर मैटिंग डलवाने का कार्यं शुरू कराया था। उनकी डाली गई परम्परा अभी भी कायम है। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की है।

मालूम रहे नगर पालिका श्रीराम बारात के स्वागत की कई दिनों से तैयारियां कर रही थी। बारात मार्ग पर मैटिंग पडवाने,सफाई,स्ट्रीट लाइट,पेयजल,बारात स्वागत को कमेटियां गठित की गई थी। आज सुबह तड़के नगर पालिका के कर्मचारी सड़को पर निकल पड़े,पूरे बारात मार्ग पर विशेष सफाई कार्य किया,सड़क के दोनों किनारों,चौराहों,मंदिरों पर चूने का छिड़काव किया। सड़को के गड्ढे पहले ही भर दिए गए है।

स्वागत कैम्प में सभासद ग्रीश शुक्ला,अनवर खाँ, मोहित सक्सेना, अबरार, नवेद, बब्लू, कौसर अली, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, सचिन सक्सेना लिपिक, नवेद इक़बाल गनी लिपिक समेत नगर पालिका स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।