मास्क मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी कलात्मक प्रतिभा 

मास्क मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी कलात्मक प्रतिभा

बिल्सी: बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में कक्षा Ist से कक्षा VIII तक के विद्यार्थियों के बीच ?मास्क मेकिंग प्रतियोगिता? का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और कल्पनाशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने विविध सामग्रियों जैसे ? रंगीन कागज़, चार्ट, ग्लिटर, पेंट, कपड़े की कटिंग, पंख और मोती का उपयोग कर अद्भुत मास्क तैयार किए। प्रत्येक मास्क न केवल आकर्षक था, बल्कि उसमें किसी न किसी विषय या संदेश को भी दर्शाया गया। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए सुन्दर-सुन्दर एवं अनेकों प्रकार के शेर, बिल्ली, तितली, पांडा, डोरेमोन, सूरज, चाँद, प्रथ्वी, आदि आकृतियों के साथ-साथ देवी माँ के स्वरूपों के मास्क बनाकर सबका मन मोह लिया | प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय का वातावरण पूरी तरह रचनात्मकता और ऊर्जा से भर गया। निर्णायकों के लिए विजेताओं का चयन करना बेहद कठिन रहा क्योंकि सभी प्रस्तुतियाँ सराहनीय थीं।

प्रतियोगिता में कक्षा-1 से शार्दुल गौड़, कक्षा-2 से माज, कक्षा-3 से सार्थक माहेश्वरी, कक्षा-4 से शिवांश मालिक, कक्षा-5 से हिफ्ज़ा, कक्षा-6 से राधिका, कक्षा-7 से तनु सिंह, कक्षा-8 से दीपा पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय तथा विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने बताया कि कि ऐसे आयोजन बच्चों के कला?कौशल, आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही, विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करते है।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए विद्यालय में समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है बच्चों में पढाई के साथ साथ अनेकों प्रकार के कौशल का भी ज्ञान होता है | जो उन्हें भविष्य में अत्यन्त लाभदायी साबित होगा |

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।