फिरोजपुर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन! सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी......

फिरोजपुर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक रक्तदान किया।

फिरोजपुर मंडल द्वारा भारत सरकार के ?स्वस्थ नारी सशक्त परिवार? अभियान के अंतर्गत मंडल चिकित्सालय फिरोजपुर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार द्वारा किया गया। दो दिवसीय शिविर 26 और 27 सितम्बर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। यह शिविर सिविल हॉस्पिटल, फिरोजपुर के सहयोग से रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा लगाया गया। रक्तदान शिविर में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्त्साहपूर्वक रक्तदान किया और 100 से अधिक रेलकर्मियों ने रक्तदान किया। सभी संग्रहित रक्त को सिविल हॉस्पिटल, फिरोजपुर के ब्लड बैंक में भेजा गया। सभी रक्तदान करने वाले रेलकर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डॉ. तनु अग्रवाल, डॉ. शिवानी तथा डॉ. कमल कुमार द्वारा अल्प समय में इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और सभी को रक्तदान करने के लिए धन्यवाद एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। अतः रक्तदान अवश्य करे।