स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के अंतर्गत फिरोजपुर स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य रेलयात्रियों एवं आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली तथा वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी में अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित आकर्षक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। रंगोली के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों को अभिव्यक्त किया गया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ?स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी आदत और संस्कृति का हिस्सा होनी चाहिए।?