तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत। कलीनगर पूरनपुर मार्ग पर शनिवार को साइकिल से स्कूल जाते समय कल्लिया कुरैया गांव के पास पूरनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। घायल छात्रा को उपचार के लिए सीएचसी माधोटांडा ले जाया गया, जहाँ पर डाक्टरों ने पूजा देवी को प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर कर दिया। पीलीभीत के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने पूजा को देखकर मृत्य घोषित कर दिया। पूजा देवी पुत्री चोखेलाल गांव सपहा गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि पूजा देवी अपनी रिश्तेदारी में रहकर कल्लिया कुरैइया गांव से पढ़ने चित्तरपुर के पास एक स्कूल में जाती थी। पूजा कक्षा 4 में पढ़ती थी। परिवारजनों का रो- रो के बुरा हाल है।
मौत की सूचना पर माधोटांडा पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। शव को कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने वाहन सहित चालक को थाने ले आई है। यहां पर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है ट्रॉली पर ईंट काफी भरी हुई थी।