हरदोई में दो घरों से नकदी और जेवरात चोरी, सुबह घर के किवाड़ खुले देखकर पता चला, गांव में दहशत

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के हजारी की मड़ैया गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी धीरेंद्र पुत्र शिवलाल अपने मकान के एक हिस्से में दुकान चलाते हैं। रोज की तरह गुरुवार रात वह सोने गए थे। शुक्रवार तड़के उठने पर उन्होंने देखा कि घर के किवाड़ खुले पड़े हैं। जांच करने पर पता चला कि उनकी दुकान से 30 हजार रुपए नकद और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। कुछ दूरी पर उनके बक्से भी टूटे हुए हालत में मिले।
इसी गांव के प्रमोद पुत्र बलराम के घर से भी चोरों ने 4 हजार रुपए नकद और दो जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ली। दोनों ही घटनाओं की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने धीरेंद्र के भाई पर भी संदेह जताया है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।