हरदोई में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन की मौत और तीन घायल, तीनों परिवारों में मचा कोहराम

हरदोई। लखनऊ हाइवे पर पराग डेयरी के पास गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बरगदिया मजरा घुसार गांव निवासी सोनेलाल (22) और राजन (22) मजदूरी से लौट रहे थे। उसी समय टेरवा गांव निवासी आदित्य (25) अपनी मां मुन्नी देवी (55), भाभी सरोजनी (27) और ढाई वर्षीय भतीजी शिवांशी के साथ दवा लेने जा रहे थे। पराग डेयरी के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सोनेलाल और राजन को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मुन्नी देवी, सरोजनी और छोटी शिवांशी को सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतक सोनेलाल चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और परिवार का सहारा माना जाता था। राजन छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था और वह भी अविवाहित था। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।