Chandauli News:अहरौरा के तरफ से चकिया के कई पुलिस चौकियों से होते हुए यूपी-बिहार बार्डर पर गोवंश लादकर पहुंच गई पशु तस्करों की गाड़ी 

पुलिस को देखकर तस्करों ने किया फायरिंग जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में किया घायल,गोलियों की गूंज से थर्राया जंगल,

सीओ ने लिया घटनास्थल का जायजा, तीन मवेशियों की मौत, पांच सुरक्षित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।इलिया थाना क्षेत्र के खझरा पहाड़ी इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और मवेशी तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वहां पर गोवंश लात कर अहरौरा से बिहार की तरफ लेकर जा रहे हैं।जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

घायल तस्कर की पहचान सोनू अंसारी पुत्र स्व. तस्लीम अंसारी, निवासी अहरौरा (मिर्जापुर) के रूप में हुई है। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए चकिया अस्पताल भेज दिया। फरार आरोपी का नाम छोटू यादव, निवासी हंडिया (प्रयागराज) बताया गया है।इस दौरान पुलिस ने मौके से एक बोलेरो पिकअप (UP64BT 4656), एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। वाहन में आठ गोवंश लदे मिले। इनमें से तीन मृत पाए गए और पांच को जीवित बचा लिया गया। जीवित मवेशियों का इलाज पशु चिकित्सकों की देखरेख में कराया जा रहा है।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ आकांक्षा गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मौके का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।इस अभियान में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआई रविंद्र सिंह, उमाकांत यादव, कल्लन यादव, रामसूरत चौहान, आलोक सिंह, राजेश कुमार यादव और महेश यादव समेत पूरी टीम शामिल रही। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।