Chakia News:सपा के संस्थापक सदस्य आजम खान की रिहाई पर चकिया में सपाईयों ने मनाया जश्न, बाटी मिठाइयां 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया।आजम खान के लंबे समय के बाद रिहाई पर नगर में सपाइयों ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी जताई है। सपा नेता आजम खान के जेल से छुटने पर सपाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए जगह जगह आपस में मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव व सपा के विधानसभा महासचिव मुस्ताक अहमद खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह जश्न मनाया।

आजम खान के रिहाई पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए के समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव व चकिया विधानसभा महासचिव मुस्ताक अहमद खान ने कहा कि आजम खान साहब का कद पार्टी मे बहुत बड़ा है वह यूपी के मुस्लिम समुदाय के बहुत बड़े चेहरे हैं। आज हम समाजवादी साथियों के लिए खुशी का दिन है। आने वाले समय मे हम सभी को उम्मीद है कि उन्हे न्याय मिलेगा एवं सभी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर ने न्यायपालिका के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था।

इस दौरान मुख्तार अहमद,अजय गुप्ता,सभासद कमलेश यादव,तहसीन खान,असहद खान, तनवीर खान बबलू एराकी,शेख सहनवाज,विजय सोनकर,अमजद खान,नौशाद अली, नसरूदीन हासमी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।