सीडीओ,डीएफओ ने नहीं उठाया प्रभारीमंत्री का फोन,वायरल वीडियो

रायबरेली।सांसद राहुल गाँधी के बाद प्रभारी मंत्री राकेश सचान भी अधिकारी के सीयूजी फोन न उठाने के गवाह बने है।गौरतलब हो कि प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने सीडीओ अर्पित उपाध्याय और डीएफओ मयंक अग्रवाल को सीयूजी नंबर पर फोन मिलाया,लेकिन प्रभारी मंत्री का फोन नहीं उठा।प्रभारी मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों अधिकारियों को फोन मिलाया था।प्रभारी मंत्री राकेश सचान द्वारा फोन मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जबकि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सभी अधिकारी कर्मचारी गण फोन उठाए और आम जन की समस्या को सुने,लेकिन शासनादेश को दरकिनार कर फोन उठाना और आम जनता की समस्या फोन पर सुनना मुनासिब नहीं समझ रहे है।फिलहाल जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा जिलाधिकारी पत्र जारी कर अधिकारी कर्मचारी गण फोन उठाने के लिए निर्देशित करें।इस दरम्यान जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।